रांची में जारी ईडी की कार्रवाई के बीच गिरिडीह स्टेडियम में जारी है सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी
- लाखो खर्च कर बनाए जा रहे है भव्य पंडाल, अबुआ आवास के लाभूकों के बीच बांटी जायेगी राशि
गिरिडीह। एक ओर जहां बुधवार को रांची में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ में जुटी हुई है। वहीं एक फरवरी को गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित सीएम हेमंत सोरेन के एक दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी भी युद्धस्तर पर चल रही है। करीब 15 हजार वार्गफिट में हजारीबाग के टेंट हाउस द्वारा न सिर्फ भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। बल्कि सीएम हेमंत के साथ मंत्री आलमगीर आलम, बेबी देवी, हफीजुल हसन के बड़े बड़े कटआउट भी लगाए जा रहे है। स्टेडियम में एक फरवरी को आयोजित कार्यकर्म के दौरान सीएम हेमंत सोरेन द्वारा आबुआ आवास योजना के लाभुको के बीच राशि का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में सुबे के कई मंत्रीयों के अलावे सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद, बगोदर विधायक विनोद सिंह समेत सतारूढ़ दल के कई नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है।

हालांकि इन सब के बीच ईडी की दबिश के कारण रांची में उत्पन्न राजनीति हलचल के बीच गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित सीएम के कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन भी काफी उलझन हैं। क्यांेकि बुधवार को ईडी पूछताछ के बाद अगर कोई बड़ी कार्रवाई होती है तो गुरुवार को गिरिडीह में आयेाजित एक दिवसीय कार्यक्रम कही टल ना जाए। बावजूद इसके जिला प्रशासन द्वारा लाखों खर्च कर सीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारी तैयारी की जा रही है।