LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

राशि निकासी के बाद भी नही पूरा हुआ प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य

  • बीडीओ ने लाभूकों को भेजा नोटिस

गिरिडीह। सरकार द्वारा गरीब परिवार को आवास निर्माण हेतु प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को एक लाख पैंतालीस हजार रुपए दिया जाता है। जिसमे कई लाभुक ऐसे भी होते है जो राशि का उठाव कर अन्य कार्यों में खर्च कर देते है। जिस कारण लाभुक का आवास पूर्ण नही हो पाता है। ऐसा ही एक मामला तिसरी प्रखंड अंतर्गत भंडारी पंचायत के सोवराजडीह से प्रकाश में आया है। प्रधानमंत्री आवास के लाभुक रामचंद्र सिंह पिता स्व. शिवनारायण सिंह को वर्ष 19/20 में आवास निर्माण की स्वीकृति मिली थी। उन्होंने एक लाख पैतालीस हजार में एक लाख पच्चीस हजार रुपया एक वर्ष पूर्व निकाल लिया है इसके बाद भी उनका आवास निर्माण लिंटन तक ही पहुंचा है। जल्द से जल्द योजना पूर्ण कराने के उद्देश्य से बीडीओ संतोष प्रजापति के हस्ताक्षरित नोटिस देकर एक सप्ताह के भीतर योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

गुरुवार को नोटिस देते वक्त पंचायत सेवक इल्टास अहमद ने लाभुक से कहा कि समय के भीतर योजना पूर्ण नही कर पाने की स्थिति में सरकार द्वारा दिया गया प्रधानमंत्री आवास की राशि की रिकवरी भी की जा सकती है। ढलाई नही कर पाने के स्थिति में दीवाल पूर्ण कर अल्बेस्टर भी डाल कर योजना को अविलंब पूर्ण करें। इस बात से लाभुक एवं लाभुक के परिवार जनों में हड़कंप मच गया है।

इधर लाभुक रामचंद्र सिंह ने कि कहा शेष बीस हजार रुपया मिल जाता तो इधर उधर से कर्ज लेकर आवास पूर्ण करने का प्रयास करते।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons