विद्युत विभाग ने सिहोडीह, शीतलपुर व पांडेयडीह में चलाया जांच अभियान
- बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी, बिजली बील बकाया रखने वालों के काटे गए कनेक्शन
- अधिकारियों ने लोगों से की समय पर बिजली भुगतान करने व बिजली चोरी नही करने की अपील
गिरिडीह। विद्युत विभाग के द्वारा शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के पांडेयडीह, शीतलपुर व सिहोडीह एरिया में जांच अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार अमर कर रहे थे। इस दौरान कई उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बील जमा करने हिदायत दी गई। वहीं पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काट दिया गया। इस दौरान अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
मौके पर अभियान का नेतृत्व कर रहे कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार अमर ने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने बिजली बील बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं से आग्रह करते हुए कहा िकवे बिजली बील का शिघ्र भुगतान कर दें। अन्यथा बिजली चोरी करने वालों के साथ साथ उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
जांच अभियान में बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियन्ता देशराज, कनिया अभियन्ता बिरशा उरांव, राम सुंदर राम सहित अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे।