LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

विद्युत विभाग ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में चलाया छापेमारी अभियान

  • करीब 280 घरों का किया निरीक्षण, 42 उपभोक्ताओं पर दर्ज हुई प्राथमिकी
  • अभियान के दौरान बिजली चोरी करने वालों पर लगाया गया लगभग 10 लाख का जुर्माना

गिरिडीह। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के आदेशानुसार विद्युत विभाग द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के मटरुखा, माहतोडीह, भुराही और गाडेय प्रखंड के जहरीडीह के अलावे शहरी क्षेत्र के भंडारीडीह इलाके में छापेमारी अभियान चलाते हुए करीब 280 घरों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कुल 42 उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई। इन उपभोक्ताओं पर लगभग दस लाख का जुर्माना लगाया गया।

इस दौरान शहरी क्षेत्र में चलाए जा रहे छापेमारी अभियान का नेतृत्व शहरी क्षेत्र के सत्येन्द्र कुमार सिंह कर रहे थे। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में टीम का नेतृत्व ग्रामीण क्षेत्र के सहायक विद्युत अभियन्ता देशराज कर रहे थे। अभियान में बिजली विभाग के कनीय अभियंता अमित कुमार, कनीय अभियन्ता बिरशा उरांव, राम सुंदर राम सहित अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons