जिला मुख्यालय में माओवादियों ने की पोस्टरबाजी, चुनाव बहिस्कार का ऐलान
- नक्सली संगठन लगातार कर रहे है चुनाव बहिष्कार
- सदर प्रखंड के मटरूखा और पूर्णानगर में की पोस्टरबाजी
गिरिडीह। पंचायत चुनाव का बहिष्कार गिरिडीह में माओवादियों द्वारा लगातार जारी है। अब तक जिले के कई इलाकों में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर चुनाव का बहिष्कार करते रहे है। गुरुवार की सुबह एक बार फिर नक्सलियों ने गिरिडीह के सदर प्रखंड और मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मटरूखा और पूर्णानगर के कई इलाकों में पोस्टरबाजी कर चुनाव का बहिष्कार किया है।
गुरुवार की सुबह जब लोग सो कर उठे तो देखा को उनके आसपास कई स्थानों में पोस्टर लगा है और जिसमे चुनाव का बहिष्कर का ऐलान है। इस बीच जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर हटाया। वैसे ये स्पष्ट नही हुआ है की पूर्णानगर और मटरूखा में नक्सलियों ने कब पोस्टर लगाए।
Please follow and like us: