LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

राजनीतिक का शिकार रहा गिरिडीह बरगंडा उसरी नदी के जर्जर पुल में एक बार फिर बनाया गया स्थायी बैरिकेटिंग

भाजपा नगर अध्यक्ष ने अपने सांसद के साथ सदर विधायक के कार्यप्रणाली पर बोला हमला

सत्तारुढ़ दलों के बीच चर्चा चुनावी माहौल के लिए पैंडिग रखा गया पुल निर्माण

गिरिडीहः
गिरिडीह के जीवन दायिनी उसरी नदी और शहर के बरगंडा में अवस्थित जर्जर पुल से शनिवार से आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया गया। पुल के दोनों और स्थायी रुप से बैरिकेटिंग का निर्माण कर दिया गया। हालांकि स्थायी बैरिकेटिंग पहले से भी था, लेकिन आवागमन कर रहे लोगों द्वारा कुछ हिस्सा दोनों और तोड़ दिया गया था। लिहाजा, पिछले तीन सालों से इस पुराने पुल से आवागमन जारी था। दो पहिया वाहनों से लेकर टो-टो तक का आवागमन इस पुल से हो रहा था। इधर पुल के दोनों और स्थायी बैरिकेटिंग लगाने को लेकर भाजपा के नगर अध्यक्ष हरमिंदर सिंह बग्गा ने अपने ही एनडीए के सांसद चन्द्रप्रकाश चाौधरी और झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पर हमला करते हुए कहा कि दोनों ने सिर्फ जनप्रतिनिधी होने का सरकारी प्रमाण पत्र ले रखा है। लेकिन इस मामले में दोनों जनप्रतिनिधी अपने दायित्व को भूल चुके है। जबकि दशकों पुराना शहर का यह पुल आवागमन के लिए बेहद महत्पूर्ण है। वैसे भी शहरी क्षेत्र में आएं दिन जूलुस और धरना प्रदर्शन के साथ पुतला दहन करने वाले राजनीतिक दलों के आंदोलनकारी भी इस पुल निर्माण के प्रति गंभीर नहीं रहे।
दरअसल, बरगंडा के इस पुल को लेकर पिछले कई सालों से राजनीतिक हो रही है। पिछले पांच सालों से पुल निर्माण को लेकर कई बार टेंडर भी हुआ। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के बाद पथ प्रमंडल के सोतेले रवैये का शिकार इस पुल निर्माण को होना पड़ा है। यहां तक वर्तमान सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने भी पुल निर्माण में गंभीरता कम और राजनीतिक करने में दिलचस्पी अधिक दिखाया। क्योंकि आनन-फानन में सदर विधायक सोनू ने पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को डांट-फटकार कर पिछले साल नवंबर माह में इस पुराने जर्जर पुल पर लगे शहरी पेयजलापूर्ति पाईप लाईन के राईजिंग पुल निर्माण कराया, और चार दिनों तक पेयजलापूर्ति ठप कर सौ मीटर के पाईप लाईन को शिफ्टिंग तक करा दिया। लिहाजा, लोगों में उम्मीद जगी कि अब संभवत इस पुल का निर्माण शुरु होगा। वैसे सत्तारुढ़ दल के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा इसी बात को लेकर है कि सदर विधायक ने इसके निर्माण का वक्त चुनावी माहौल के लिए निर्धारित कर रखा है। इस बीच 11 माह बीत चुके है। लेकिन प्रस्तावित पुल का निर्माण कार्य होना शुरु तो दूर पथ प्रमंडल ने पुराने टेंडर को ही रद्द कर दिया। टेंडर रद्द करने के पीछे प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने तर्क भी खूब दिया कि जिस एजेंसी ने टेंडर लिया था, उसके पास संसाधनों का अभाव था। बहरहाल, अब जब मानसून ने रफ्तार पकड़ा है तो दशकों पुराने इस पुल का एक पिल्लर पूरी तरह से जमींदोज हो चुका है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons