अवैध संबध में हुए पंचायत सेवक की हत्या मामले में चौथे आरोपी को पुलिस ने दबोचा
- गुप्त सूचना पर आरोपी श्रवण राय को भेलवाघाटी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह। गिरिडीह के भेलवाघाटी थाना पुलिस ने पंचायत सेवक विजय भदानी हत्याकांड मामले में शामिल चौथे आरोपी श्रवण राय को रविवार की देर रात बिहार के चकाई थाना के सिमराधाब गांव से गिरफ्तार करने में सफल रही। पंचायत सेवक हत्याकांड के इस दूसरे आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की देर रात सिमराधाब में छापेमारी कर इस आरोपी को दबोचा।
जानकारी के अनुसार आरोपी श्रवण राय हत्याकांड के बाद दो साल से फरार चल रहा था। इसी क्रम में देर रात मिली सूचना के आधार पर उसे दबोचा गया। बताते चलें की साल 2020 में गिरिडीह के भेलवाघाटी के जगसिमर गांव निवासी और जगसिमार के पंचायत सेवक विजय भदानी की हत्या श्रवण राय, राधिका देवी और जगसीमार गांव निवासी राजू यादव ने मिलकर कर की थी। मृतक पंचायत सेवक का शव भेलवाघाटी के बरमसिया गांव के एक पहाड़ी के समीप मिला था। मृतक पंचायत सेवक का अवैध संबध इसी राधिका देवी से चल रहा था। राधिका देवी के पति को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उसके और राधिका के बीच जमकर विवाद भी हुआ था।
जिसके बाद योजना बनाकर पंचायत सेवक की हत्या की गई थी और शव को पहाड़ी के समीप फेंक दिया गया था। दूसरे दिन पुलिस ने शव को बरामद कर जांच में जुटी, और हत्याकांड में शामिल राजू यादव के साथ राधिका देवी को भी गिरफ्तार किया। जबकि चौथे आरोपी श्रवण राय फरार हो गया था।