बस चालक अपहरण मामले में पुलिस दर्ज की प्राथमिकी
- शुक्रवार को दुर्गा रथ बस चालक अशोक पंडित का अपहरण करने का हुआ था प्रयास
- आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी: थाना प्रभारी
गिरिडीह। दुर्गा रथ बस चालक अशोक पंडित के मामले में तिसरी पुलिस ने तिसरी थाना कांड संख्या 24/22 धारा 341, 342, 323, 364, 379, 34 भादवि के तहत खरखरी पंचायत के राहुल यादव, धीरज यादव, भंडारी पंचायत के गादी निवासी पिंकेश यादव, अनिल मोदी और भंडारी निवासी मनीष यादव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विदित हो कि तिसरी प्रखंड अंतर्गत खरखरी पंचायत के पहाड़पुर निवासी दुर्गा रथ बस चालक अशोक पंडित को कुछ अपराधी अपहरण कर करीब रात 8 बजे बोलोरो से ले जा रहे थे। जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिलने के बाद शुक्रवार को अपहरण चालक अशोक पंडित को सकुशल वापस घर लाया गया और एक बोलोरो को जब्त किया गया।
थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपी को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के अंदर भेजा जाएगा।
Please follow and like us: