फरार प्रेमी युगल को पुलिस ने किया गिरफतार
गिरिडीह। प्यार में मर मिट जाने की कसम खाकर घर से भाग शादी रचाने वाले एक प्रेमी युगल को जमुआ पुलिस ने शुक्रवार को जमुआ चैक से अपनी हिरासत में ले लिया। शनिवार को युवती का बयान न्यायालय में कलमबंद कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार इसी थाना क्षेत्र के तरडीहा निवासी प्रयाग सिंह का अपने ही गांव की एक 18 वर्षीय युवती से प्यार हुआ। सूरत जाकर दोनों ने शादी रचा ली। इधर युवती के पिता बीते फरवरी माह में इस सम्बंध में प्राथमिकी दर्ज कराकर प्रयाग सिंह पर अपनी बेटी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था। जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ने प्रयाग सिंह एवं युवती के मोबाइल लोकेशन के आधार पर अनुसंधान करना शुरू किया। पुलिस एवं परिजनों के दबाब के कारण प्रेमी युगल वापस अपने घर लौटे। युवती ने पुलिस को बताया कि उसका किसी ने अपहरण नही किया। वह अपनी मर्जी से इनके साथ आने मरजी से प्रयाग सिंह के साथ गयी थी।