लोकाय पुलिस ने की लाखों की शराब जब्त, तीन गिरफतार
गिरिडीह। तिसरी प्रखण्ड के लोकाय नयनपुर पुलिस ने गुरूवार की देर रात छापामारी कर अवैध शराब का कारोबार करने वाले तीन युवकों को गिरफतार किया। छापामारी के दौरान पुलिस ने तीनों के पास से जेएच 15 एन 9465 महिन्द्रा पीकअप वाहन में लदे 86 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भी जब्त किया है। छापामारी अभियान का नेतृत्व लोकाई नयनपुर थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने किया।
शराब के उपर लदे थे आलू के बोरे
वाहन में शराब की पेटी को छुपाने की नियत से पेटी के उपर आलू से भरे बोरे को लादा गया था। जब्त शराब डिप्लोमेक्स डीलक्स व डेनिस कम्पनी की बताई जा रही है। इनमें शराब 180 एमएल का 40 पेटी और 375 एमएल का 37 पेटी और 750 एमएल का 7 पेटी शराब शामिल है जिसकी कीमत लाखो में बताई जा रही है।
भेजा गया जेल
मामले में लोकाई नयनपुर पुलिस ने कांड संख्या 9ध्21 दिनांक 25ध्3ध्21 धारा 272, 273, 414, 34 भादवी व 47 उत्पाद अधिनियम के तहत आरोपित शास्त्रीनगर गिरिडीह निवासी शैलेश कुमार पांडेय पिता स्व जगरनाथ पांडेय, मोहनपुर पचम्बा निवासी आकाश पांडेय पिता बालमुकुंद पांडेय और जमुआ बेहरवाबाद निवासी बसन्त यादव पिता दशरथ महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।