LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पीरटांड़ में नक्सली गतिविधि की सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ ने चलाया कांबिंग ऑपरेशन

  • नक्सली साहित्य समेत कई समान हुए बरामद

गिरिडीह। माओवादियों के खिलाफ गिरिडीह सीआरपीएफ और जिला पुलिस को सोमवार को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब पीरटांड़ थाना इलाके के नवासार गांव के जंगल में नक्सलियों के गुप्त मीटिंग होने की सूचना पर कांबिंग ऑपरेशन शुरू हुआ और जंगल के एक घर से नक्सली साहित्य के साथ कई समान बरामद किया गया। कांबिंग ऑपरेशन में सीआरपीएफ सांतवीं बटालियन के अधिकारियो के साथ जिला पुलिस बल के जवान भी इस दौरान शामिल थे। संभवतः पुलिस और सीआरपीएफ के आने की सूचना की भनक नक्सलियों को लगने के बाद नक्सली तो भाग खड़े हुए। लेकिन जिस झोपड़ीनुमा घर में नक्सलियों का दस्ता बैठक कर रहा था। उसी घर से सीआरपीएफ ने तीस मीटर कोडेक तार के साथ एक कंटेनर, 15 से अधिक कंबल, खैनी, नमक के साथ कई घरेलू समान के साथ नक्सली साहित्य और पिट्ठू बैग, और सरकार और पुलिस विरोधी नारेबाजी से भरे पोस्टर बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार कंटेनर का इस्तेमाल नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के मकसद से रखा गया था। पुलिस और सीआरपीएफ ने नवासार के जिस घर से इन समानों को बरामद किया है। वो भी किसी नक्सली संगठन से जुड़े किसी समर्थक का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। जानकारी के अनुसार नवासार जंगल के घर में कई बड़े हार्डकोर नक्सली के मौजूद होने की सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ ने कांबिंग ऑपरेशन शुरू की थी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons