LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पीएम नरेंद्र मोदी ने गिरिडीह में किया 100 बेड का क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का ऑनलाइन शिलान्यास

  • करीब साढ़े 52 करोड़ की लागत से तीन एकड़ में होगा निर्माण कार्य, स्थानीय लोगों को मिलेगा सीधा लाभ

गिरिडीह। केन्द्र सरकार द्वारा गिरिडीह वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सौगात के रूप में दिए गए 100 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का शिलान्यास रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऑनलाइन किया। बस स्टेंड के पिछे स्थित सीआरपीएफ कैम्प के पास करीब साढे तीन एकड़ भूमि पर करीब साढ़े 52 करोड़ की लागत से बनने वाले 100 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का निर्माण किया जायेगा। मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, सिविल सर्जन डॉ0 एसपी मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे व माले नेता राजेश सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिलान्यास समारोह का उद्घाटन किया।

शिलान्यास समारोह को गुजरात के राजकोट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत संरचनाओं का निर्माण तेजी से हो रहा है। वहीं सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि गिरिडीह में केयर हेल्थ हॉस्पिटल का निर्माण होने से जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक अच्छी पहल है। कहा कि जिसका शिलान्यास होने जा रहा है वह काम चार महीना पहले शुरु हो चुका था। कहा कि स्वास्थ्य विभाग से उम्मीद करेंगे की ये बिल्डिंग केवल देखने में भव्य न हो बल्कि लोगों का इलाज भी हो।

पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि आयुष्मान भारत विकसित भारत के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न जगहों से क्रिटिकल केयर यूनिट और ऐसे कई स्वास्थ्य से संबंधित प्रतिष्ठान का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। जिसका सीधा लाभ स्थानीय लोगों को मिलेगा। कहा कि गिरिडीह में 100 बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक का काम भी शुरु हो चुका है जिसे बहुत जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons