जिले को कुष्ठ मुक्त करने हेतु पढ़ा गया शपथ पत्र’
30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा कुष्ठ उन्मूलन अभियान
बोकारो। बोकारो के स्वास्थ्य भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 2 मिनट का मौन रखा गया एवं गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शपथ पत्र पढ़कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कुष्ठ रोग के प्रति भ्रम को दूर करने के लिए आह्वान किया गया।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक के नेतृत्व में कुष्ठ उन्मूलन का शपथ लिया गया। शपथ के दौरान सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि हम बोकारो जिले के लोग एवं बोकारो जिला प्रशासन द्वारा यह घोषणा करते हुए कहा कि हम अपने जिले को कुष्ठ मुक्त करने का संकल्प लेते हैं। हम कुष्ठ रोगियों की यथाशीघ्र पहचान हेतु हर संभव प्रयास करेंगे एवं इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु जिले में उपलब्ध सभी संसाधनों का यथासंभव प्रयोग करेंगे। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि जो भी लोग कुष्ठ रोग से ग्रसित हैं उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जायेगा और न ही किसी को करने दिया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान जिला कुष्ठ निवारण प्राधिकारी डॉ. एमपी सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार झा, स्वास्थ्य प्रशिक्षक बालकृष्ण कुमार, कार्य चिकित्सक मो. सज्जाद आलम, मणि शंकर कुमार, अजय कुमार, आशीष कुमार, अनिल हादसा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे।