पर्षद सुमित ने छठव्रतियों के बीच बांटा धोती, साड़ी व पूजन सामग्री
सोशल डिस्टेंस का पालन करने का किया आग्रह
गिरिडीह। छठ महापर्व को देखते हुए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा व्रतियों के सहयोग के लिए आगे बढ़कर कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में प्रेत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वार्ड नंबर 16 के पार्षद सुमित कुमार के द्वारा कर्बला रोड, नगिना सिंह रोड, बीबीसी रोड़ और आस-पास के मुहल्लों में छठ पर्व करने वाली व्रतियों के घर-घर जाकर धोती, साड़ी आदि पूजन सामग्रियों का वितरण किया।
घाट जाते वक्त मास्क व सैनिटाइजर का करें उपयोग: सुमित
इस दौरान उन्होंने सभी लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना को देखते हुए सभी से अनुरोध किया कि छठ घाट जाते वक्त मास्क व सैनिटाइजर का उपयोग अवश्य करें। कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जितना भी हो सकें सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जरूरी सामग्री इस्तेमाल करें और खुद भी सुरक्षित रहते हुए आस पास के लोगों को भी सुरक्षित रखें। मौके पर भरत कुमार, हरीश सिन्हा, आकाश गुप्ता, तुषार अमित, विक्रम यादव सहित कई युवा उपस्थित थे।