LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

दूषित पानी की आपूर्ति होने से परेशान है शहर लक्ष्मी मुहल्ले के लोग

  • वार्ड पार्षद मोटर खराब होने का हवाला दे हुए खामोश
  • जनता की समस्याओं से नगर निगम को कोई सरोकार नहीं

गिरिडीह। निर्वाध पेयजलापूर्ति का दावा करने वाले गिरिडीह नगर निगम के दावे शहर के लक्ष्मी मुहल्ला में हो रहे दुषित पानी की आपूर्ति ने ठंगा दिखाने का काम किया है। लक्ष्मी मुहल्ले में ऐसे ही दूषित पानी की आपूर्ति पिछले कई दिनों से हो रही है। हालाकि पानी का रंग कुछ अच्छा तो जरूर है लेकिन पानी से आ रही बदबू मुहल्ले के लोगों को परेशान किए हुए है। क्योंकि गुरुवार को भी जब पानी की आपूर्ति हुई तो पानी पीना तो दूर वो किसी के लायक तक नही था।

बताया जाता है कि पूरे शहर में निगम द्वारा खंडोली से सिर्फ एक वक्त ही पेयजलापूर्ति किया जाता है इसके बाद भी लक्ष्मी मौहल्ला में पिछले कई दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति की जा रही है।


गुरुवार को दूषित पानी का आपूर्ति होने के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पत्रकारों को दी। इस दौरान मुहल्ले की शांति देवी और लता देवी ने भी बताया की पूरे मुहल्ले में यही हाल है और पिछले पांच दिनों से दूषित पानी की आपूर्ति किया जा रहा है। इस दौरान मुहल्ले वालो ने जब वार्ड पार्षद रूमी को जानकारी दिया तो पार्षद ने मोटर खराब होने की बात कहकर शांत हो गए। लेकिन खराब मोटर कब तक ठीक होगा फिलहाल कहा नही जा सकता।

इधर लता और शांति देवी ने कहा की दूषित पानी की आपूर्ति से अब मुहल्ले वाले साफ पानी कहा से लेकर आए। ये भी बड़ी परेशानी का कारण बन चुका है। क्योंकि पूरा मौहल्ला खंडोली के पेयजलापूर्ति पर निर्भर है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons