LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

  • माले नेता ने जिला प्रशासन और नगर उपआयुक्त से की शिकायत

गिरिडीह। नगर निगम क्षेत्र के कोलडीहा वार्ड नंबर 24 में सड़क निर्माण के कार्य में हो रही गड़बड़ी के खिलाफ मुहल्ला वालों ने शनिवार को रोड जाम करते हुए हंगामा किया। बताया गया कि पिछले 5-7 दिन से कोल्डीहा मेन रोड से कमलजोर तक पौने दो किलोमीटर की लंबाई का सड़क निर्माण का काम चल रहा है। संवेदकों के द्वारा सही ढंग से काम नहीं किया जा रहा है। इस दौरान मो. इस्तिखार अंसारी, छोटू, इकराम, शेरू अंसारी, बाबू अंसारी, रकीब अंसारी, इम्तियाज अंसारी, इसराफिल अंसारी, नियाज अंसारी आदि मौजूद थे।

सड़क निर्माण में अनियमितता की बात सामने आने के बाद माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने मुहल्ले वालों को काम में गड़बड़ होने पर काम रूकवाने के साथ ही एक आवेदन विभाग व उपायुक्त को देने की सलाह दी।

मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि लूट का सिलसिला चल पड़ा है। पिछली सरकार और इस सरकार में ठेकेदार से भी खूब कमिशन लिया जा रहा है। इसलिए काम खराब हो रहा है। कहा कि जल्द माले लिखित आवेदन देकर विभाग से जांच की मांग करेगा। कहा कि जनता के काम लूट को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons