सड़क पर गंदा पानी बहने को लेकर लोगों ने की शिकायत, जांच को पहुंचे सीओ
- सड़क पर गंदा पानी बहाने को लेकर सीओ ने लोगों को चेताया, सोख्ता बनाने का दिया निर्देश
गिरिडीह। गांवा में स्थित काली मंडा देवी से लेकर देवी मंडप मुख्य मार्ग में कुछ लोगों के द्वारा सड़क पर घर के गंदे पानी को बहाने से सड़क नाली में तब्दील हो गया है। सड़क का यह हाल देखकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने कहा कि इसको लेकर कई बार वरीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से इसकी शिकायत की गई है। इसके बाद पूर्व में तत्कालीन बीडियो मधु कुमारी, संतोष प्रजापति, थाना प्रभारी अनिल सिंह, पिंटू कुमार समेत गांव मुखिया के द्वारा कई बार ग्रामीणों को समझाया गया और पानी सड़क पर बहाने से मना किया गया था, लेकिन हर बार दो-तीन दिन पानी बंद करने के बाद किसी न किसी बहाने से लोग पुनः सड़क को नाली में तब्दील कर देते हैं जिससे यहां के राहगीरों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
बुधवार को एक बार फिर ग्रामीणों के शिकायत पर गांवा अंचलाधिकारी अविनाश रंजन, जिप सदस्य पवन चौधरी, मुखिया कन्हाए कुमार, वार्ड सदस्य पूजा विश्वकर्मा मौके पर पहुंचकर घर-घर जाकर बह रहे पानी का निरीक्षण किया और लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि सभी अपने घरों में सोख्ता का निर्माण कर सोख्ता में पानी का संचयन करें। नहीं तो आगे पुनः पानी बहाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। वहीं स्थानीय मुखिया कन्हाई कुमार को वैसे जगह को चिन्हित करने जहां सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया जाए वह निर्माण करवाने का निर्देश दिया।
मौके पर मुखिया कन्हाई कुमार, वार्ड सदस्य पूजा विश्वकर्मा, ग्रामीण पप्पू मालाकार, जमुना राणा, राहुल कुमार, संतोष कुमार समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।