राशन डीलर सह संघ के प्रदेश अध्यक्ष पर राशन कार्ड बनाने के नाम पर मुद्रामोचन आरोप
- दो-दो हजार रुपये लेकर बना रहे है राशन कार्ड
- डीलर ने आरोपो को बताया बेबूनियाद
गिरिडीह। जिले के गावां प्रखण्ड के बिरने बाजार के एक पीडीएस डीलर सह डीलर संघ के अध्यक्ष धीरज सिंह पर राशन कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से दो-दो हजार रुपये उगाही करने का आरोप लगा है। इसको लेकर गुरूवार को बिरने के पूर्व मुखिया राजकुमार यादव की अगुवाई में बिरने के कुछ ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया है। बिरने निवासी रेखा देवी, कंचन देवी, सुलेचना देवी, पिंकी देवी एवं एतवारी यादव आदि ग्रामीणों ने बताया की धीरज सिंह के द्वारा राशन कार्ड बनवा देने की बात कही गई थी और इसके लिए इन लोगों से दो-दो हजार रूपये भी वसूला गया था। लेकिन दो साल हो जाने के बाद भी राशन कार्ड नहीं बना है और न अब डीलर रुपए ही वापस कर रहा है।
ग्रामीणों की मानें तो डीलर धीरज सिंह का आपूर्ति विभाग में अच्छी पैठ है और वह कई लोगों का राशनकार्ड बनवा भी चुका है। इस कारण उस पर विश्वास कर पैसे दिया था, ताकि राशनकार्ड बन सके। परंतु पैसे लेने के बाद भी डीलर न तो राशन कार्ड बनवाया और न ही अब पैसे वापस कर रहा है। जब भी वे पैसे की मांग करते हैं तो उनके द्वारा पैसे खर्च कर देने की बात बता कर बाद में ले जाने को कहा जाता है।
इधर इस संबंध में डीलर धीरज सिंह का कहना है कि मेरे उपर लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद और निराधार है। पंचायत चुनाव की रंजिश के कारण पूर्व मुखिया राजकुमार यादव के बहकावे में आकर कुछ लोगों द्वारा झूठा आरोप लगाया जा रहा है।