गैस लेकर जा रहे मैजिक मालवाहक पलटा, कोई हताहत नहीं
- डोर टू डोर गैस सिलेंडर पहुंचाने जा रही है थी मालवाहक
गिरिडीह। गावां नवादा बिहार मुख्य पथ पर बंगालीबारा के पास मंगलवार को एक बड़ी दूर्घटना होते होते रह गई। गैस सिलेंडर लेकर पसनौर जा रही एक मैजिक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। घटना में चालक को मामूली रूप से चोट आई है। बताया जा रहा है कि पिहरा खेरड़ा गैस गोदाम से रसोई गैस सिलेंडर लेकर डोर टू डोर घर तक पहुंचाने वाली मैजिक वाहन बंगालीबारा टर्निंग के पास अनियंत्रित होकर वाहन पलट कर खेत में गिर गई। घटना में वाहन का सामने वाला शीशा टूट गया।
Please follow and like us: