सात फरवरी से 72 घंटे के हड़ताल में रहेगें पीडीएस संचालक
- फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन ने बैठक कर हड़ताल को सफल बनाने को लेकर की चर्चा
गिरिडीह। गिरिडीह फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन ने सात फरवरी से 72 घंटे के देश व्यापी हड़ताल का एलान किया है। इस दौरान देश भर में जनवितरण प्रणाली की पांच लाख दुकानें बंद रहेगी। ना राशन का उठाव होगा और न ही वितरण किया जाएगा। शनिवार को शहर के बरगंडा में फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस हड़ताल को सफल बनाने को लेकर बैठक की। बैठक में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गोपाल साहू, सचिव राजकुमार चरणपहाड़ी समेत कई शामिल हुए।
बैठक में मौजूद सदस्यों के बीच एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि केन्द्र सरकार कई नए नियम लागू करने जा रही है और इसका सीधा असर डीलरां के रोजगार पर पड़ेगा। क्योंकि आने वाले नए कानून में भारत सरकार अब सहकारिता का सहयोग लेगी और इसे जनवितरण प्रणाली सिस्टम पर प्रत्यक्ष तौर पर आंच आएगा। जबकि कोरोना महामारी ने जब दस्तक दिया था, तो जान जोखिम में डाल कर डीलरों ने लोगों के पेट को भरा और अब डीलरों की भूमिका को खतरे में डाला जा रहा है।

कहा कि सरकार के इसी नए कानून का विरोध करते हुए डीलर एसोसिएशन ने सात फरवरी से तीन दिनों के हड़ताल की घोषणा की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि एसोसिएशन अब भी मांग करता है कि हर डीलर का मासिक इंकम 50 हजार रुपया किया जाएं। महामारी में 10 महीनें का कमीशन अब भी सरकार बकाया रखे हुए है। इसका भी भुगतान सरकार जल्द करें।
बैठक में राम रतन राम, किरण देवी, संजय झा, हरिमोहन कंधवे और राजा बसंल समेत कई सदस्य मौजूद थे।