LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

किसानों द्वारा पेक्स में बेचे गए धान का अब तक नहीं हुआ भुगतान

आर्थिक संकट का दंश झेल रहे किसान

गिरिडीह। गावां प्रखंड के पेक्स केंद्रों में किसानों द्वारा चार माह पहले बेचे गए धान का भुगतान नहीं होने से किसान काफी आर्थिक दंश झेलने को विवश है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कृषक दिनेश यादव ने बताया कि जिन किसानों द्वारा सेरूआ और पटना में बनाए गए पेक्स केंद्र में चार माह पूर्व धान बेचा गया था, उसका अब तक भुगतान उन्हें नहीं मिला है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति तो डमा डोल हुई ही है साथ ही खाने को भी लाले पड़ने लगे है। विशेष जानकारी देते हुए कृषक चमारी यादव ने बताया कि पेक्स केंद्रों में 20 रुपए 50 पैसे प्रति किलो की दर से उनसे धान खरीदा गया था और एक एक किसानों ने कई क्विंटल धान पेक्स केंद्रों में जमा कराए। जिसका कुल अनुमानित कीमत 20 लाख से भी अधिक है। वहीं बासुदेव यादव, चमारी यादव, अजय मोदी, शमशाद हुसैन सहित कई किसानों ने बताया कि कुछ किसानों को पहली किस्त उनके खाते में मिली है जिससे किसी तरह उनका गुजर बसर चल रहा था। मगर अब कोरोना काल में उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। इसलिए वे सभी सरकार से मांग कर रहे है कि उन्हें जल्द से जल्द पेक्स केंद्रों मे बेचे गए धान का भुगतान करा दिया जाए। जिससे उनके परिवार को आर्थिक दंश ना झेलना पड़े। साथ ही जो किसान कर्ज लेकर अपने खेतों में फसल उपजाए है, वे कर्ज मुक्त हो सकें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons