LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गड्ढों में तब्दील हुई पटना-डोरंडा मुख्य मार्ग, राहगिरों को हो रही परेशानी

  • छठ अर्घ्य से पहले गढ़े को भरने की मांग, सड़क जाम की दी चेतावनी

गिरिडीह। गांवा प्रखंड क्षेत्र के पटना-डोरंडा जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है। मुख्य रूप से दो से तीन जगहों पर पूर्ण रूपेण गड्डे में सड़क के तब्दील हो जाने से राहगीरों को आवागमण में काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव नें कहा कि स्थानीय विधायक, सांसद व पदाधिकारी सभी मौन धारण किए हुए है। मुख्य मार्ग पर बनें गढ़े में पानी भरा है ऐसे में वाहन चालकों को गड्ढे का अंदाजा नहीं हो रहा है और वे हादसे के शिकार हो रहे हैं। साथ ही छठ महापर्व का त्योहार सामने है सैकड़ो माताएं, बहने इसी सड़क से डलिया लेकर छठ घाट के लिए जाती है। सड़कों की मरम्मत के लिए प्रति वर्ष लाखों रुपये का बजट विभागों में आता है, लेकिन सड़कों की हालत को देखकर ऐसा लगता है कि यह बजट मात्र फाइलों में ही सिमट कर रह जाती है। उन्होंने प्रशासन के पदाधिकारीयों से मांग करते हुए कहा कि तीन दिनों के अंदर कोई वैकल्पिक व्यवस्था करके गढ़े को फिलहाल नही भरा गया और सड़क को दुरुस्त नही किया गए तो गांवा-डोरंडा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जायेगा।

Please follow and like us:
Hide Buttons