LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

पैक्स प्रबंधक कर रहे है धान खरीदी में भारी गड़बड़ी

  • पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष ने बीडीओ को आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के एफसीआई गोदाम के पास संचालित पैक्स प्रबंधक द्वारा धान खरीदी में भारी गड़बड़ी करने के विरोध में तिसरी प्रखंड के पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सह वरिष्ठ भाजपा नेता कोलेश्वर सिंह ने बीड़ीओ संतोष प्रजापति को आवेदन देकर प्रबंधक के उपर कार्यवाही करने की मांग की। आवेदन में श्री सिंह ने कहा है कि तिसरी पैक्स में 31608 किवंटल धान दिए थे। पैक्स प्रबंधक सूर्यनारायणं साहू द्वारा मात्र 28360 किवंटल धान ही राइस मिल में भेजा गया था। जिसका पैसा खाते में आया है 3168 किवंटल धान का रुपया आज तक प्रबंधक के लापरवाही के कारण नही मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हर साल तिसरी पैक्स प्रबंधक की लापरवाही के कारण गरीब किसानों के साथ सही मानकों के अनुसार धान का उचित दाम का पैसा नही मिल पाता है। यही नहीं जो ऑनलाइन रसीद धान का काट जाता है वह ऑनलाइन रसीद नही देकर कोरा कागजात में लिख कर देता है। इससे साफ प्रतित होता है अपने मनमानी से पैक्स चलाते है और लाखों रुपए का घोटाला करते है।

श्री सिंह ने कहा कि इसकी शिकायत लिखित आवेदन देकर कुछ माह पूर्व सरकार आपके द्वार आयोजन में किया गया था, लेकिन अभी तक कोई पैक्स प्रबंधक के उपर कोई ठोस कार्यवाही नही हुई। सरकार आपके द्वार में सरकार के लाखांे रुपए खर्च किया गया। ताकि आम लोगों की समस्या का निदान हो लेकिन वह सब बेकार साबित होता नजर आ रहा है। उन्होंने प्रखंड बिकास पदाधिकारी से मांग किए कि तिसरी पैक्स में जांच कर लापरवाह पैक्स प्रबंधक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons