पचंबा थाना पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान
- बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहे लोगों को माला पहनाकर दी हिदायत
गिरिडीह। रोड सेफ्टी का लेकर पचंबा थाना के द्वारा बुधवार को पचंबा जमुआ मुख्य मार्ग में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों दो पहिया व चारपहिया वाहनों की जांच करने के साथ ही वाहन से संबंधित कागजात की जांच की गई। इस दौरान लोगों को टेªफिक नियमों की जानकारी देते हुए सीट बेल्ट व हेलमेट के प्रयोग करने की हिदायत दी गई। इस दौरान बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले लोगों को माला भी पहनाया गया।
मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी नीलम कुजूर, इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, थाना प्रभारी मुकेश दयाल ने बताया कि लोगों की हिफाजत को देखते हुए ही जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की हिदायत दी गई है। साथ चार पहिया व सवारी वाहन के चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत ी गई है, ताकि लोगों की सुरक्षा हो सकें।
Please follow and like us: