माले नेताओं पर हुए केस के विरोध में माले ने निकाला प्रतिवाद मार्च
- निर्दाेष माले नेताओं पर किये गये फर्जी मुकदमा वापस हो: फुल देवी
- मामले की हो उच्च स्तरीय जांच: नौशाद अहमद
गिरिडीह। शहर के शीतलपुर में मुखिया माले नेत्री फूल देवी, जिला कमिटी सदस्य प्रीति भाष्कर, माले नेता निशांत भाष्कर की अगुवाई में प्रतिवाद मार्च निकाला। प्रतिवाद मार्च के माध्यम से माले नेताओं पर हुए केस खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
मौके पर जिला कमिटी सदस्य माले नेत्री प्रीति भाष्कर ने कहा कि पुलिस राजेश यादव और राजेश सिन्हा का कोल डिटेल्स और टॉवर लोकेशन सार्वजनिक करें। सत्ता के डर से पुलिस फर्जी मुकदमा की है। तीनांे ने कहा कि फैक्ट्री के अंदर जब भी मौत होती है तो माले आगे बढ़ कर गरीब का साथ देता है और यही बात राजनीतिक दल को परेशान कर रहा था।
कहा कि फैक्ट्री मालिक, पुलिस, सफेदपोश का मैनेजमेंट के तहत मुद्रा राईस मिल मामले को लेकर हुए प्रदर्शन व पथराव की घटना मंे माले नेता राजेश यादव और राजेश सिन्हा मुख्य आरोपी बनाया गया है। कहा कि बरवाडीह थाना से लगभग तीन किलोमीटर दूर है, दोनांे नेताओं का कॉल्स डिटेल्स और टावर लोकेशन पुलिस क्यों नहीं निकाली है, दोनों पर किसी के इशारे पर मुकदमा किया गया है। इसी के विरोध में पूरे जिले में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
मौके पर निशान्त भाष्कर, महेंद्र गोस्वामी, अफरीदी बजरंगी महतो, आजम बबलू, मुजफ्फर, गुफरान, किशन गोस्वामी, गणेश, रेखा देवी, संदीप, गुड़िया देवी, सोनी देवी, वीरू राजा गुड्डू, चौधरी दास, टिंकू कुमार, तेजो वर्मा, पुरुषोतम कुमार, केदार दास, बेबी देवी, शुक्री देवी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।