रिम्स में कोरोना काल में बहाल हुए आउटसोर्स कर्मियों ने किया हंगामा
- उपाधीक्षक कार्यालय का किया घेराव, मौके पर पहुंची पुलिस
- कर्मियों ने आपदा के समय युज कर हटाने का लगाया आरोप
रांची। कोरोना काल में रिम्स में आउटसोर्सिंग के आधार पर बहाल की गई नर्स सहित अन्य कर्मियों ने सोमवार की सुबह उपाधीक्षक कार्यालय के बाहर हंगामा किया। हंगामा करने के दौरान आरोप लगाया कि कोरोना काल के विपदा समय में उन्हें आनन-फानन में काम पर रखा गया था और अब बिना किसी नोटिस के ही काम से निकाला जा रहा है। जो गलत है। हंगामे की जानकारी मिलते ही बरियातू पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहें कर्मियों को समझाने का प्रयास किया।
बताया जाता है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को देखते हुए अप्रैल के पहले सप्ताह में रिम्स में टीएंडएम सर्विसेज कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विज्ञापन निकालकर 749 कर्मियों की बहाली की गई थी। जिसमें स्टाफ नर्स, मल्टी परपस वर्कर, हॉस्पिटल अटेंडेंट, एनएसथीसिया टेक्निशियन, लैब टेक्नीशियन, स्वीपर, सैनिटरी, अटेंडेंट, ट्रॉली मैन और सिक्योरिटी गार्ड शामिल थे। दो महीने तक काम कराने के बाद अब सभी को काम से हटाया जा रहा है। जिसका सभी आउटसोर्स कर्मचारी विरोध कर रहे हैं।
प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि टीएंडएम सर्विसेज कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने बहाली के वक्त विज्ञापन में यह जिक्र किया गया था कि इनकी नियुक्ति न्यूनतम तीन माह और अधिकतम एक साल के लिए होगी। लेकिन कर्मचारियों को 2 महीने काम कराने के बाद बिना वेतन दिए ही हटाया जा रहा है।