LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

महावीर जयंती की छुट्टी के कारण नही जमा कर पाए होम गार्ड बहाली का आवेदन

  • डीसी आवास के बाहर पहुंचकर तिथि को बढ़ाने की मांग
  • कहा हेमंत सरकार से ठगे गए राज्य के युवा

गिरिडीह। होम गार्ड बहाली के अंतिम दिन फार्म जमा करने आए युवाओं ने फार्म जमा नही होने पर उपायुक्त आवास के पास प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं ने हेमंत सरकार पर युवाओं को ठगने का भी आरोप लगाया। अधिकांश युवा दूसरे जिले के रहने वाले थे और मंगलवार को आवेदन जमा करने के लिए पहुंचे हुए थे। हालांकि मंगलवार को बहाली के लिए आवेदन जमा करने पहुंचे कई युवाओं को होम गार्ड कैंप से यह कहकर लौटा दिया गया की आज होम गार्ड कैंप महावीर जयंती के कारण बंद है। वो लोग जाकर डाक घर में जमा कर दें, लेकिन महावीर जयंती के कारण वो भी बंद था। जिसके कारण युवा आवेदन जमा नही कर पाए और इसी बात को लेकर युवा नाराज हो गए और उपायुक्त आवास पहुंचे गए। लेकिन कोई फायदा नही हुआ। धीरे धीरे युवा वहां से चले गए।

इस दौरान युवाओं ने कहा की बड़े बड़े वादे कर सत्ता हासिल करने वाली हेमंत सरकार ने युवाओं को ठगा है। एक तरफ बहाली निकालती भी है तो सिर्फ 20 दिनों का वक्त देकर आवेदन जमा करने को कहती है। इस दौरान कई पर्व त्योहार होने के कारण ज्यादात्तर छुट्टी ही रही। कहा कि मंगलवार को अंतिम दिन था और मंगलवार को महावीर जयंती के कारण सारे कार्यलाय बंद पड़े थे। जिसके कारण कोई आवेदन जमा नही हो पाया। अब वे लोग कहां जाकर अपना आवेदन जमा करे। कोई अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं। इस दौरान युवाओं ने आवेदन जमा करने की तिथि को बढ़ाने की मांग की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons