शिव मंदिर में चोरी की घटना से भक्तों में आक्रोश
- मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देकर हिन्दूओं की आस्था से किया जा रहा खिलवाड़: रविन्द्र
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड अंतर्गत पलमरुआ स्थित वर्षाें पुराना शिव मंदिर में बीते रात को मुख्य द्वार और भीतर का दरवाजा तोड़ कर चोर ने मंदिर में रखा बडा घंटा, बाल्टी, आहूजा बाजा मशीन, चोंगा, बैटरी इंभेटर इत्यादि गायब कर दिया है। मंदिर में हुई चोरी की घटना की सूचना मंदिर में पूजा करने आये पुजारी ने गांव वालों को बुधवार सुबह दिया। घटना की सूचना पाकर काफी संख्या में भक्त मंदिर प्रांगण पहुंचे।
हिन्दू समाज के अध्यक्ष अर्जुन रविदास ने कहा कि कई वर्ष पहले भी इस मंदिर में चोरी हुई थी। जिसका उद्भेदन अब तक नहीं हो पाया है, जिसके कारण दूसरी बार मंगलवार रात्रि को भी चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। भाजपा के चंदोरी मंडल अध्यक्ष रविन्द्र पंडित ने कहा कि मंदिर में चोरी कर हिंदुओ के आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। मंदिर में पूजा पाठ करने से लेकर कई सामग्री को चोरी की गई। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया है। पुलिस जल्द मामले के दोषी को गिरफ्तार करें नही तो हिंदू समाज आंदोलन करने को बाध्य होंगे।