केन्द्रीय विद्यालय के समस्याओं को लेकर केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा से मिले गिरिडीह के भाजपा नेता समेत अन्य
गिरिडीहः
गिरिडीह के भाजपा नेता दीपक स्वर्णकार के नेत्तृव मंे शहर के कई समाजिक कार्यकर्ता रविवार की शाम केन्द्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात किए। और सदर प्रखंड के परियाणा में संचालित केन्द्रीय विद्यालय से जुड़े समस्याओं को लेकर वार्ता किया। भाजपा नेता के साथ राजन सिन्हा सोनू, पिंटू साहा, मिथिलेश सिंह, विनोद शर्मा, रंधीर कुमार कुमार सिंह, विजय सिंह, मुकुल सिंह समेत कई मौजूद थे। इस दौरान केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेता समेत अन्य समाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि परियाणा में केन्द्रीय विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार है। और अब जल्द ही इसका उद्घाटन होना है। और उम्मीद है कि सीबीएसई पैटर्न पर आधारित शिक्षा छात्रों को मिलेगा। लेकिन शहर से करीब चार किमी दूर होने के बाद भी अभिभावकों को परेशानी सिर्फ इस बात को लेकर है कि केन्द्रीय विद्यालय जाने का रास्ता पूरी तरह से जर्जर है। खाास तौर पर ऑटो और साईकिल से जाने वाले छात्रों के लिए और परेशानी भरा बात है। ऐसे में अभिभावकों की मांग है कि परियाणा स्थित केन्द्रीय विद्यालय तक जाने का रास्ता बेहतर बनाया जाएं। जिसे छात्रों और उनके अभिभावकों को कोई परेशानी नहीं हो। केन्द्रीय मंत्री से मिलने के क्रम में भाजपा नेता और समाजिक कार्यकर्ताओं ने अपील करते हुए कहा कि जब तक नया रास्ता बनकर तैयार नहीं होता है तब तक केन्द्रीय विद्यालय को पुराने भवन में संचालित किया जाएं। नए सड़क निर्माण के बाद विद्यालय के नए भवन की शुरुआत हो। मुलाकात करने पहुंचे भाजपा नेता और समाजिक कार्यकर्ताओं को केन्द्रीय मंत्री ने भरोषा दिलाया कि जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा।