LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ़ कर्मशाला का हुआ आयोजन

  • छूटे हुए किसानों का केसीसी फॉर्म भरने का दिया निर्देश
  • किसानों को लाभ देने के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कर्मी रहें सजग: बीडीओ

कोडरमा। कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा शुक्रवार को कोडरमा प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय खरीफ़ कर्मशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ फसल आच्छादन का लक्ष्य से अवगत कराने एवं कृषि विशेषज्ञों के तकनीकी मार्गदर्शन में किसानों को कृषि प्रक्षेत्र में विकसित नवीनतम तकनीकों, अवधारणाओं एवं पद्धतियों आदि के बारे में जानकारी देने हेतु कर्मशाला का आयोजन किया गया है।


प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग ने कर्मशाला में उपस्थित सभी कृषक मित्र व जनसेवक को आपस में समन्वय स्थापित कर छूटे हुए किसानों का केसीसी फॉर्म भरने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंड में किसानों को योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसको लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कर्मी सजग रहे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कर्मी ध्यान दें कि किसानों के हित में चलाए जा रहे योजनाओं का हर सुयोग्य लाभुकों को योजना के लाभ मिले।


मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक संतोष कुमार द्वारा सभी कृषक मित्रों व जनसेवकों के बीच कृषि पद्धति के बारे में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त कार्यशाला के दौरान सभी कृषक मित्रों व जनसेवकों को खरीफ फसल एवं पैदावार बढ़ाने हेतु वैज्ञानिक विधि के साथ-साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गयी।


कार्यक्रम में अंचल अधिकारी अनिल कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद वर्णवाल, कृषक मित्र, जनसेवक एवं कई कृषक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons