ऑटिज्म अवेयरनेस मंथ के अवसर पर हुआ सेमिनार का आयोजन
- डॉ श्यामल चाइल्ड डेवलपमेंट और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के बारे में दी जानकारी
गिरिडीह। इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन और रोटरी गिरिडीह के संयुक्त तत्वाधान में संगम गार्डन हॉल में ऑटिज्म अवेयरनेस मंथ के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में झारखंड के प्रसिद्ध चिकित्सक श्यामल कुमार ने लोगों को चाइल्ड डेवलपमेंट और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर के बारे में जानकारी दी। सेमिनार के दौरान टोक शो का भी आयोजन किया गया। जिसमें रोटेरियन डॉक्टर विकास माथुर और जैन विद्यालय जूनियर की प्रिंसिपल स्नेह सेठी ने भाग लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट मनीष तर्वे, विकास कुमार बसईवाला, प्रोजेक्ट चेयरमेन रोटेरियन जगजीत कौर, इनर व्हील क्लब ऑफ़ गिरिडीह सनशाइन की प्रेसिडेंट सुमन गौरी सरिया, वाइस प्रेसिडेंट सोनाली तर्वे, सेक्रेटरी कविता राजगारिया, ट्रेजर राखी झुनझुनवाला, तनूजा भूषण, रश्मि गुप्ता सहित अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।