हिंदु नववर्ष और त्योहारों को लेकर गिरिडीह प्रशासन ने किया बैठक, तो एसडीपीओ रवानी ने थानेदारों को दिए कई सुझाव
गिरिडीहः
ईद और हिंदु नववर्ष के साथ मंगलवार से शुरु होने जा रहे त्योहारों के दौर को लेकर सोमवार को कई महत्पूर्ण बैठक किया गया। इस दौरान डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने अधिकारियों के साथ विधी-व्यवस्था का बैठक कर कई महत्पूर्ण निर्देश दिए। और त्योहारों को देखते हुए चाौकस रहने का सुझाव दिया। असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। वहीं देर शाम सदर एसडीपीओ विनोद रवानी ने पुलिस लाईन स्थित एसडीपीओ कार्यालय में कई थानेदारों के साथ बैठक किया। इस दौरान एसडीपीओ रवानी ने मौजूद थानेदारों को निर्देश दिया कि भारी व्यस्तता के बीच ही बालू, कोयला समेत हर अवैध कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रखना है। एसडीपीओ ने कहा कि जहां तक जरुरत हो, वहां अवैध कारोबार के खिलाफ छापेमारी करने जाएं। और दोषियों को चिन्हित करे। एसडीपीओ ने थानेदारांे को सूचना तंत्र मजबूत करने का सुझाव देते हुए त्योहारों को लेकर चाौकस रहने का सुझाव दिया। और कहा कि हर हाल में सारे त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है। और इसके लिए असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। इधर बैठक मंे मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत कई थाना प्रभारी मौजूद थे।