अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रमों का आयोजन
गिरिडीह। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा गावां प्रखंड के बाल मित्र ग्राम सिमरापताल, पसनौर, महुवरी, कुरची, चेरवा और अमझर में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेटियों की शिक्षा, आजादी और सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया। सिमरापताल में बेटियों ने कुर्सी रेस तो महिलाओं ने मटका फोड़ कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं पसनौर, महुवरी और कुरची में बेटियों ने बेटी-पढ़ाओ बेटी बचाओ और भू्रण हत्या पर रोक लगाओ जैसी पेंटिंग बनाकर सामाजिक संदेश देने की पुरजोर कोशिश की। कुछ गांवों में महिलाओं के हक और अधिकारों को लेकर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
समाज से भेदभाव मिटाने का दिन
मौके पर बाल मित्र ग्राम सिमरापताल महिला मंडल की सदस्य यशोदा देवी ने कहा कि हम सभी साथी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं। महिलाओं और बच्चियों को समर्पित आज का दिन बहुत ही खास है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के प्रति सम्मान और उनको समाज में बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए संकल्प लेने का दिन है। अमीरी गरीबी, जात पात, लड़का लड़की, महिला पुरूष के भेद को मिटाने के लिए सभी बच्चों, लड़कियों, महिलाओं को आगे बढ़ने का समान अवसर प्रदान करने के संकल्प लेने का दिन है। कहा कि सभी मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें, जहां लड़कियां, महिलाएं बच्चे आजादी, शिक्षा और सुरक्षा हासिल कर सकें। ,इसपर विचार करने और समाज को जागरूक बनाने के संकल्प का दिन है। उन महिलाओं और बहादुर आज का दिन उन महान लोगों को याद करने का दिन है जिन्होंने समाज मे बराबरी दिलाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
सेरुआ पंचायत की मुखिया पार्वती देवी ने बताया कि बेटियों की शिक्षा और उत्साहवर्धन के लिए पिछले कई सालों के दौरान कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन द्वारा साईकिल वितरित कर सुदूरवर्ती गांवों की बेटियों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की ऐतिहासिक पहल की गई। जिसका असर अब दिखने लगा है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्यक्रम में आरती देवी, यशोदा देवी, कृति कुमारी, करिश्मा कुमारी, रीमा कुमारी, निवास कुमार सिंह, उमेश सिंह, श्यामसुंदर सिंह, चन्द्रदेव सिंह, नवलेश सिंह, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, उदय राय, विपुल यादव, कृष्णा पासवान, सुरेंद्र कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव, विक्कू कुमार, राजेश शर्मा सहित सैकड़ों महिलाओं और बेटियों की सक्रिय भागीदारी की।