27 और 28 अगस्त को होगा जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन
- जिले के योगा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मिलेगा मौका
गिरिडीह। गिरिडीह जिला योगसना स्पोर्ट्स संघ की एक बैठक रविवार को बरनवाल सेवा सदन में हुई। बैठक में संघ के कई पदाधिकारी शामिल हुए और गिरिडीह में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता कराने को लेकर चर्चा की।
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि आगामी 27 और 28 अगस्त को बरनवाल सेवा सदन में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया है। जिसमे जिले के सभी स्कूल और क्लब के योगा खिलाड़ी भाग लेंगे। वहीं जिला सचिव अनिता ओझा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
जिला कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार ने बताया कि गिरिडीह जिला योगसना संघ झारखंड योगसना संघ से मान्यता प्राप्त है और ये संघ मिनिस्ट्री ऑफ युथ अफेयर भारत सरकार और भारतीय ओलिम्पिक संघ से भी मान्यता प्राप्त है।
बैठक में मुख्य रुप से संरक्षक नवीनकांत सिंह, जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा, सचिव अनिता ओझा, सह सचिव रणधीर गुप्ता, चंदन शर्मा, दयाननद जायसवाल, उमेश कुमार वर्मा, मानसी कुमारी, कोषाध्यक्ष अमित स्वर्णकार, कार्यकारणी सदस्य आकास स्वर्णकार, शशिकांत विश्वकर्मा उपस्थित थे।