LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्यहेल्थ

तिसरी प्रखंड मुख्यालय में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

  • लोगों ने बढ़चढकर लिया हिस्सा, 30 यूनिट हुआ रक्त संग्रह

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड मुख्यालय में जिला हेल्थ सोसायटी के द्वारा बुधवार को रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। जिला हेल्थ सोसायटी रक्तदान प्रभारी डॉक्टर सोहेल अख्तर, बीडीओ मनीष कुमार, तिसरी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर देववर्थ उपस्थित थे। शिविर में कार्यालय कर्मियों के अलावे अन्य लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और शिविर में लगभग 30 यूनिट रक्त संग्रह किया।

मौके पर बीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि रक्तदान जीवन का सबसे बड़ा दान माना जाता है। इसलिए सभी लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। मानवता के प्रति हर कोई को साक्षी बनना चाहिए। कहा कि 18 वर्ष से उपर का हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान करने के लिए सक्षम रहते हैं। वहीं जिला प्रभारी सोहेल अख्तर ने कहा कि रक्तदान करने से अलग अलग तरह की बीमारी दूर होती है। हर लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए इसी के दृष्टिकोण से सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। कहा कि जिले के सभी प्रखंडों और जिला में रक्तदान शिविर लगाया जाएगा।

शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर देववर्थ, बीपीओ संजय चौधरी, राजन कुमार, समाजसेवी सुनील यादव सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons