कुरहो-बिंदो में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
गिरिडीह। श्रेय क्लब व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ, जमुआ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को कुरहो-बिंदो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया कि इस क्षेत्र में लगाए गए इस पहले शिविर में रक्तदान करने वालों में राम रतन वर्मा, कामेश्वर साव, सुधीर मोदी, संजय मोदी, राजेश कुमार साव, विक्की साव, संजीव साव, अरविंद यादव, बिरेन्द्र कुमार, मनव्वर अंसारी एवं सुरेन्द्र पांडेय कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में रक्त अधिकोष के प्रभारी चिकित्सक डॉ अबू कासिम, टेक्नीशियन रघुनंदन प्रसाद, रंजीत कुमार, सिस्टर सरिता सिन्हा के अलावे रक्त अधिकोष के जोगेंद्र पासवान एवं सुधीर कुमार ने अपना योगदान दिया। वहीं शिविर में प्रीति भाष्कर, निशांत भाष्कर, राम रतन वर्मा, कामेश्वर साव एवं रूपदेव साव के अलावे श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव उपस्थित थे।
Please follow and like us: