LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जल जीवन मिशन को लेकर जमुआ में हुआ कार्यशाला का आयोजन

सभी के घरों में नल से जल पहुचाने का लक्ष्य: बीडीओ

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को जमुआ में यूनिसेफ की सहयोगी संस्था, सर्व सेवा समिति संस्था (4) के तत्वावधान में जल जीवन मिशन के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में किया गया। बीडीओ ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी के घरों में नल से जल पहुचाने का लक्ष्य है। कार्यशाला का संचालन करते हुए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रखंड समन्यवक अमित कुमार वर्मा ने जल के महत्व के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया। कार्यशाला में उपस्थित जल सहिया और मुखिया को 4एस संस्था से विकास कुमार के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत निर्धारित लक्ष्य एवं उद्देश्यों को विस्तार पूर्वक बतलाया गया। जल संरक्षण हेतु वर्षा जल संचयन एवं सोख्ता गढ़ा ग्रामीण स्तर पर बनवाने हेतु पहल पर विशेष बल दिया गया। इसके लिए जल सहिया एवं ग्रामीण जल स्वच्छता समिति मुख्य रूप से कार्य करेगी। इस मिशन के तहत इसी समिति के द्वारा रखरखाव का कार्य किया जाना है।

योजना के तकनीकी बिंदुओं पर हुई विस्तार पूर्वक चर्चा

कार्यशाला में उपस्थित वल्र्ड विजन इंडिया के जिला प्रबंधक द्वारा ग्राम स्तर पर ग्राम कार्य योजना बनाने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया। इसके विषय में बताया गया कि प्रत्येक घर मंे नल जल कैसे उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यशाला में उपस्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कनीय अभियंता के द्वारा इस योजना में सभी तकनीकी बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। 4एस संस्था के जिला समन्वयक रंजन कुमार के द्वारा जल एवं स्वच्छता से सम्बंधित विस्तार से चर्चा कर के जानकारी दी गई। स्वच्छ भारत मिशन से जिला परामर्शी सुमन कुमारी, जिला समन्वयक 4एस रंजन कुमार, विकास कुमार, डब्लूवीआई से संतोष कुमार सिंह, अपने-अपने विचार व्यक्त किया। मौके पर उपस्थित मुखिया चिना खान, उर्मिला देवी, रमेश कुमार कुशवाहा, महेंद्र कुमार, जल सहिया सितारा प्रवीण, गुड़िया देवी, सलेहा प्रवीण, दुनेशरी देवी आदि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons