आकांक्षा परीक्षा में राज्य में 49वां रैंक लाकर आशीष ने किया विद्यालय का नाम रौशन
प्रधानाध्यापक ने सम्मानित करते हुए की उज्जवल भविष्य की कामना
गिरिडीह। तिसरी अग्रवाला उच्च विद्यालय के छात्र आशीष कुमार पिता मदन प्रसाद रोल नम्बर 221000053 ने आकांक्षा परीक्षा में पूरे राज्य में 49वां रैंक लाकर विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता और तिसरी प्रखण्ड का नाम रोशन किया है। प्रधानाध्यापक घनश्याम गोस्वामी ने सम्मानित करते हुए उनकी उज्वल भविष्य का कामना किया। श्री गोस्वामी ने बताया झारखण्ड प्रदेश में कुल 70 छात्र आकांक्षा परीक्षा में सफल उतीर्ण हुआ है, जिसमें आशीष कुमार का 49वां रैंक है। राज्य सरकार इन्हें सरकारी खर्च पर कपड़ा, भोजन, आवास, किताब कॉपी का खर्च उपलब्ध कराकर इंजीनियरिंग का कोर्स पूरा करायेगी। इस मौके पर शंकर दास, समरेश कुमार, दण्डधर रवानी, संजय कुमार यादव, आदित्य कुमार, चंद्रिका प्रसाद, अरविंद कुमार, सुभाष कुमार यादव, मो. इनाम, अजय कुमार यादव शामील थे।
Please follow and like us: