राजगढ़ व गांडो में कानूनी साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
निबंधित श्रमिकों के बीच किया गया पोशाक वितरण
गिरिडीह। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग से विधिक सहायता केन्द्र चकमन्जो के तहत बुधवार को जमुआ प्रखंड के चकमन्जो पंचायत के ग्राम गांडो और राजगढ़ में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। पीएलवी सुबोध कुमार साव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि झालसा रांची के द्वारा संचालित प्रोजेक्ट और योजना मानवता, श्रमेव वदंते, कर्तव्य, तृप्ति, आत्मनिर्भता, भुखमरी एवं कुपोषण से मुक्ति, चेतना और निरोगी भवः के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक इलाज कराने का प्रावधान है। नशा करने से परिवार और आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाती है।
विधिक सहायता केंद्र चकमन्जो के ग्राम गांडो और राजगढ़ में झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत मजदूर निबन्धन हेतु प्रपत्र भरा गया और निम्बन्ध मजदूर को सर्ट पेंट का कपड़ा दिया गया। मौके पर उपेन्द्र कुमार दास, नारायण दास, श्याम दास, दोरिक दास, रूपनारायण दास, लिलो दास, देवली देवी, कुंती देवी, लीलावती देवी, जय राम दास, पूरण यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।