एसएसभीएम में हुआ विभागस्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन
- प्रतियोगिता में एसएसभीएम बरगंडा रहा ओभरऑल चौंपियन
गिरिडीह। विद्या भारती योजनानुसार शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा में हजारीबाग विभागस्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह का उद्घाटन राम जी प्रसाद, सीए राकेश कुमार, लक्खी चंद किस्कू, शर्मेन्द्र साहू, उमेश कुमार सिंहा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर पुष्प अर्पित किया। इस प्रतियोगिता में पाँच संकुल हजारीबाग, चतरा, गिरिडीह, तिलैया एवं भरकट्टा के कुल 504 भैया-बहन एवं संरक्षक आचार्य व दीदी उपस्थित थी। प्रतियोगिता में ओभरऑल चौंपियन एसएसभीएम बरगंडा गिरिडीह रहा। वहीं द्वितीय स्थान कुम्हार टोली हजारीबाग एवं तृतीय स्थान कैलाश राय झुमरी तिलैया का रहा। विजेता प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रधानाचार्य शिवकुमार चौधरी ने बताया कि चार वर्गों में संस्कृति महोत्सव, विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत, वैदिक गणित, संगणक के साथ-साथ कथा-कथन, तत्क्षण भाषण एवं पत्र वाचन की प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर विजेता प्रतिभागी क्रमश सितंबर महीने में चाईबासा और मुसाबनी जाएंगे।

मुख्य अतिथि रामजी प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती द्वारा आयोजित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं से बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। प्रतियोगिता में खुशी मिलती है तो हार से कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य मनोज कुमार, विनय कुमार पांडेय, रमेश उपाध्याय, अवशेष कुमार वर्मा, राजेश कुमार पांडेय, प्रमोद कुमार गुप्ता, उपेंद्र राय का सराहनीय योगदान रहा। वहीं मंच संचालन अरविंद कुमार त्रिवेदी, अतिथि परिचय नलिन कुमार, वृत कथन प्रवीण जी ने किया।