प्रखंड विकास पदाधिकारी सतगावां ने जारी किया आदेश
पेट्रो जलप्रपात पर सभी सैलानियों के प्रवेश पर लगा रोक
कोडरमा। जिला के सतगावां प्रखंड में स्थित पेट्रोल जलप्रपात दार्शनिक स्थल को कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के दूसरी लहर का प्रसार तेजी से हो रहा है। जिसकी रोकथाम हेतु कठोर कदम उठाया जाना आवश्यक है। इस निमित राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में कोविड-19 की मार्गदर्शिका का सख्ती से अनुपालन कराया जाना आवश्यक है। वर्तमान में जहां भीड़ इकट्ठा हो रही है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं हो रहा है। सभी परिस्थितियों में वैसे भीड़ भाड़ वाले स्थल को बंद किया जाना आवश्यक है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी वैद्यनाथ उरांव ने आदेश जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 दूसरे लहर के प्रकोप से बचने हेतु एहतियात के तौर पर पेट्रो जलप्रपात पर दिनांक 13 अप्रैल 2021 से अगले आदेश तक सभी सैलानियों के लिए प्रवेश पर रोक लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।