कृषि कानून के खिलाफ विपक्षी दलों का भारत बंद रहा विफल: प्रशांत जायसवाल
- किसान कर रहे केन्द्र सरकार के बनाये कानून का समर्थन
गिरिडीह। तीनों कृषि कानून के विरूद्ध विपक्षी पार्टियों के द्वारा सोमवार को आहुत भारत बंद डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में पूरी तरह से विफल रहा। यह कहना है भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशांत जायसवाल का। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ चलाए गए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से विपक्षी पार्टियों में खलबली है और उसी के परिप्रेक्ष्य में ऐसे आंदोलन व प्रदर्शन किया जा रहा है जिसे यहां के लोगों ने नकार दिया है।
श्री जायसवाल सोमवार को डुमरी स्थित अपने आवासीय कार्यालय में स्थानीय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बंदी के समर्थन में ना तो कोई किसान उतरे और ना ही कोई किसान के संगठन। जिससे यह जाहिर होता है कि किसान केंद्र सरकार के साथ है। कहा कि क्षेत्र में सभी प्रतिष्ठान खुले रहे और सामान्यतः सड़कों पर आवाजाही होती रही। कहा कि केन्द्र सरकार किसानों की उन्नति तथा उनकी आय दुगुनी करने के लिए कई योजनाएं चला रही है।
इस दौरान भाजपा नेता जीवाधन महतो, कृष्ण कांत शर्मा, आशीष अग्रवाल, राजकमल महतो, सुरेन्द्र महतो आदि उपस्थित थे।