शहर के बरगंडा में खुला पूनमस् मेकअप स्टूडियो अकाडेमी व साड़ी शोरूम
- समाजसेवी पूनम सहाय व अधिवक्ता प्रकाश सहाय ने किया उद्घाटन
- बड़े शहरों के तर्ज पर आधुनिक मेकअप, ब्रांडेड साड़ियां व अन्य संसाधन उपलब्ध कराना उद्देश्य: सुमन साव
गिरिडीह। शहर के बरगंडा नारायणी सेंट्रल मॉल के सामने बुधवार को पूनमस् मेकअप स्टूडियो अकाडेमी का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और उनकी धर्मपत्नी सह समाजसेवी पूनम सहाय ने संयुक्त रूप से फीता काटा कर किया। उद्घाटन से पूर्व पूनमस् मेकअप स्टूडियो अकाडेमी सह साड़ी शोरूम की संचालिका सुमन साव ने विधिवत् रूप से पूजा अर्चना की।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय और उनकी धर्मपत्नी सह समाजसेवी पूनम सहाय ने पूनमस् मेकअप स्टूडियो अकाडेमी की संचालिका सुमन साव को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समय के साथ-साथ गिरिडीह में भी विभिन्न क्षेत्रों में आधुनिकीकरण हो रहा है। ऐसे में फैशन के इस दौर में पूनमस् मेकअप स्टूडियो अकाडेमी के खुलने से बड़े शहरों के तर्ज पर अब गिरिडीह में भी महिलाएं व युवतियां मेकअप का न सिर्फ प्रशिक्षण ले सकेंगी बल्कि मेकअप भी करवा सकेंगी।
अकाडेमी की संचालिका सुमन साव ने कहा कि उनका उद्देश्य बदलते समय के साथ गिरिडीह में भी लोगों पार्टी वेयर मेकअप, मेकअप के टाइम सूटिंग, बेस्ट कंपनी की डिजाइनर साड़ी, ज्वेलरी व अन्य सौंदर्य के संसाधन उपलब्ध कराना है। मौके पर रोहित साव, आशुतोष तिवारी, स्मृति सिन्हा कविता रजगढिया, सुजाता गुप्ता, रितु तिवारी, सिम्मी वर्मा, जुली खंडेलवाल सहित शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।