डोर-टू-डोर सर्वेक्षण में अबतक मिले सिर्फ 15 कोरोना संक्रमित
ग्रामीण इलाकों में है डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों की अधिक संख्या
गिरिडीह। पिछले 25 मई से ग्रामीण क्षेत्र में शुरु हुआ कोरोना का डोर-टू-डोर सर्वेक्षण गिरिडीह में भी तेजी से चल रहा है। छह दिनांे में ही सर्वेक्षण में जुटी आंगनबाड़ी की महिला कर्मी सेविका, सहायिका व पोषणसखी ने करीब डेढ़ लाख घर और छह लाख की आबादी का स्क्रीनिंग पूरा कर लिया है। सर्वेक्षण के दौरान सबसे सुखद बात यह रही की एक बड़ी आबादी में कोरोना के महज 20 संक्रमित ही पाएं गए। लेकिन छह लाख की आबादी के स्क्रीनिंग में 10 हजार से अधिक ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज पाएं गए हैं। इनमें सबसे अधिक पिड़ित 32 से 50 आयुवर्ग के लोग शामिल हैं। सर्वेक्षण के दौरान 3 से 4 प्रतिशत लोगों में सर्दी-खांसी के मामूली लक्षण पाए गए। वहीं सर्दी-खांसी के मामूली लक्षण वाले मरीजों को स्वास्थ विभाग ने दवा उपलब्ध कराया है। स्वास्थ विभाग के जिला कार्यक्रम समंवयक के आंकड़े के अनुसार कोरोना के दुसरी लहर अब जिले में शांत होने लगा है। वहीं ग्रामीण इलाकों में ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों की संख्या अधिक है। गौरतलब है कि सर्वेक्षण कार्य आगामी 10 जून तक जारी रहेगा। इस दौरान लोगों की स्क्रीनिंग भी चलती रहेगी।