LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

फुलची पंचायत के निमाटांड में हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक हाथी मौत

  • आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन
  • डीएफओ की उपस्थिति में दफनाया गया हाथी का शव

गिरिडीह। गांडेय प्रखंड अंतर्गत पंचायत फुलची के चितरपुर गांव टोला निमाटांड में बुधवार देर रात्रि को हाई टेंशन बिजली तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही एक हाथी की मौत हो गई। बताया जाता है कि करीब 12 बजे रात अचानक हाथी की जोर से दहाड़ सुनाई पड़ी। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक हाथी 11 हजार बिजली तार की चपेट में आ गया है और उसकी मौत हो गई।

हाथी की मौत की खबर सुनते ही आस पास के गांव से हजारों की संख्या में ग्रामीण जुटे और बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए जमकर नारेबाजी की। मौके पर फुलची पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि दिनेश रवानी ने बताया कि बिजली की तार महज 6 फीट की उंचाई में रहने के कारण आए दिन इस प्रकार की घटना घटती रहती है और कई जानवरों की मौत हो चुकी है। कहा कि ग्रामीणों ने कई बार बिजली विभाग को लिखित आवेदन दिया था, लेकिन आज तक बिजली तार को दुरुस्त नहीं किया। कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटना लगातार घटित हो रही है।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएफओ प्रवेश अग्रवाल अपने दल-बल के मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना पर गांडेय के पशु चिकित्सक सुनील तिवारी अपने पुरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर डीएफओ प्रवेश अग्रवाल ने कहा कि लगभग 32 हाथी का झुंड तीन दिन पहले जामताड़ा से गांडेय प्रखंड के क्षेत्र में पहुंचे है और गांडेय प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार तीन दिनों से हांथी का झुंड भ्रमण कर रहा था। इसी बीच बुधवार को देर रात 11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। बताया कि हांथियों का झुंड गांडेय क्षेत्र के बडकीटांड जंगल के आसपास है। कहा की शेष हांथी को वापस जंगली क्षेत्रों में भेजने की तैयारी चल रही है। वहीं मृत हाथी का पोस्टमार्टम करा कर दफना दिया जाएगा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons