LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

नाबार्ड के सहयोग से एक दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन

किसानों के फसल उत्पादों को बेहतर बाजार एवं उच्च्तम मूल्य दिलाने के लिए किया गया है गठन

गिरिडीह। स्वयंसेवी संस्था रूद्रा फाउंडेशन ने न्यू फ्रेश किसान उत्पादक कम्पनी लिमिटेड के कार्य क्षेत्र गांडेय प्रखंड के अहलियापुर में डब्लूएसएचजीएस के सदस्यों को किसान उत्पादकता कम्पनी से जोड़ने के लिए नाबार्ड के सहयोग से एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रुद्रा फाउंडेशन के सचिव सैयद सबीह अशरफ ने बताया किसानों के फसल उत्पादों को बेहतर बाजार एवं उच्च्तम मूल्य दिलाने के लिए फारमर्स प्रोड्यूसर ऑरगेनाइजेशन (एफ०पी०ओ०) का गठन किया गया है। कहा कि इससे किसानों को बिचौलिए से मुक्ति मिलेगी तथा उन्हें अपने उत्पाद का अधिक-से-अधिक लाभ मिल सकेगा।

बताया कि एफपीओ में 3 सोलर कोल्ड रूम एवं 7 प्रसंस्करण इकाई भी स्थापित की जा रही है, जिसमें मुल्य संवर्धन हेतु आलू का चिप्स एवं आलू का पावडर, टमाटर को सोलर ड्रायर से सूखा कर उसका पाउडर, मशरूम ड्रायर, सौर ऊर्जा आधारित मिनी राइस मिल, मसाला उद्योग, मड़ुआ प्रसंस्करण इकाई (बिस्कुट एवं नमकीन) इत्यादि का उत्पादन होगा। साथ ही सभी को बाज़ार से भी जोड़ा जा रहा है।

संस्था के प्रशिक्षक शंकर कुमार राय द्वारा डब्लूएसएचजीएस के सदस्यों को स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, बैंक क्रेडिट लिंकेज, लघु व्यवसाय, उधमिता, वित्तीय समावेशन साइबर फ्रॉड, सामाजिक सुरक्षा योजना प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधान मंत्री बिमा योजना, अटल पेंसन योजना, मुद्रा योजना, घरेलु आर्थिक स्थिति, उपभोक्ता संरक्षण और निवारण तंत्र, विकास के लिए पीआरआई सदस्य की क्षमता निर्माण इत्यादि कि विशेष जानकारी दी। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित शंकर कुमार रॉय ने सभी प्रतिभागियों को एफपीओ से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons