डहर ऐप के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- ऐप से सबंधित फार्म भरने की दी गई जानकारी
गिरिडीह। तिसरी में संचालित बालक मध्य विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को डहर ऐप के प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीईईओ के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण में प्रखंड के सभी विद्यालय का सचिव उपस्थित थे। प्रशिक्षक के रूप में सीआरपी हराधन दास, अजय कुमार महथा, बीआरपी वीरेंद्र कुमार कुशवाहा, मृत्युंजय कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर उदय कुमार ने उपस्थित दर्जनो शिक्षकों को मोबाइल से व टीवी के स्क्रीन में दिखा कर डहर ऐप कैसे भरना है। क्या भरना है सहित जानकारी दी गई।
बताया गया कि डहर ऐप बिना नेटवर्क का सबंधित फार्म भरा जा सकता है और जब नेटवर्क के संपर्क में आने पर सर्वर में लोड हो जाएगा। डहर ऐप बाल पंजी के प्रपत्र का डिजिटल रूप है। जिसमे हाउसहोल्ड इन्फॉर्मेशन व आउट ऑफ स्कूल चाइल्ड प्रोफ़ाइल के दो तरह का प्रपत्र भरना है। उक्त ऐप के उपयोग के लिये बारीकी से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बीपीओ बसीर मरांडी, महेश सिंह, महादेव राय, संजीत भारती, महेश बरनवाल सहित कई विद्यालय के सचिव मौजूद थे।