LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सफेद एर्टिगा वाहन में लदे अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

  • वाहन में लदा था कई ब्रांड का शराब

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाई नयनपुर थाना पुलिस ने मंगलवार मध्य रात्रि को सेवा टांड़ पुलिस पिकेट के समीप सफेद एर्टिगा वाहन में लदा अवैध शराब के साथ बिहार प्रदेश जमुई जिला के घृसांडा थाना निवासी चंदन पासवान पिता श्री पासवान को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वाहन से 36 बीयर का बोतल, 24 इंप्रियल ब्लू का फूल बोतल, 54 इंपीरियल ब्लू का हाफ बोतल जप्त किया गया।


मामले को लेकर लोकाई नयनपुर थाना कांड संख्या 15/021 धारा 272, 273, 414/34 भादवि एवं 47 उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी पप्पू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कुछ दूरी तक खदेड़ कर शराबी धंधेबाज को पकड़ा गया है।
जानकारी के अनुसार तिसरी प्रखंड बिहार झारखंड के बॉर्डर पर स्थित है। रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए बिहार प्रदेश में सप्लाई करते है। शराब माफिया ने कभी मनसाडीह पिकेट कभी लोकाई थाना थानसिंगडीह पिकेट होते हुए शराब सप्लाई किया जाता है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons