LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

वर्चस्व को लेकर एक बार किन्नरों का दो गुट आपस में भिड़ा

  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को किया शांत, पुलिस कर रही है पूछताछ

गिरिडीह। गिरिडीह में वर्चस्व जमाने को लेकर किन्नरों के दो गुटों के बीच पिछले सप्ताह भर से विवाद चल रहा है। वहीं नगर थाना की पुलिस भी इन किन्नरों के हंगामा और मारपीट की घटना से परेशान है। शुक्रवार को भी शहर के तिरंगा चौक में किन्नरों का दो गुट आपस में भिड़ गया। एक गुट की अश्वनी अंबेडकर जहां अपने कुछ किन्नर साथियों के साथ शहर के स्टेशन रोड के समीप किसी के घर बधाई देने जा रही थी। जबकि दूसरे गुट की सपना चौधरी समेत कई किन्नर देवघर के मधुपुर से तीन बोलेरो से आई हुई थी। लेकिन किसलिए आई थी, ये फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है। सपना चौधरी का दावा है वो लोग भी मधुपुर से बधाई देने के लिए ही आई हुई थी। इसी दौरान अश्वनी अंबेडकर की सहयोगी मधुपुर वाले सपना चौधरी की गुट के साथ भिड़ गई। इसके बाद दोनांे के बीच जमकर मारपीट हुई। किन्नरों को दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।

जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी भी पुलिस जवानों के साथ स्टेशन रोड पहुंचे और दोनों गुट को लेकर थाना पहुंचे, लेकिन थाना में भी दोनो गुट के किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। काफी समझने के बाद दोनो गुट शांत हुई। फिलहाल डीएसपी संजय राणा भी ममाले की जांच के लिए थाना पहुंचे। इधर मधुपुर से आई सपना चौधरी और उसकी सहयोगियों का कहना था की अश्वनी अंबेडकर ने अपने सहयोगियों के साथ उसकी गुरु के साथ मारपीट की है। इधर अश्वनी अंबेडकर की सहयोगियों ने कहा की मधुपुर से आई सपना चौधरी की सहयोगियों ने अश्वनी को जबरन कही ले गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons