LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

जमुआ के गोरो गांव में रास्ते को लेकर दंबगो ने दो महिला समेत तीन के साथ मारपीट कर किया जख्मी

गिरिडीहः
गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र के नवडीहा के गोरो गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुए मारपीट की घटना में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घायलों में धनी मियां के अलावे धनी मियां के घर की महिलाएं शेरुन बीबी, वसीरन बीबी शामिल है। तीनों घायलों को लेकर जमुआ की कांग्रेस नेत्री डा. मंजू कुमारी सदर अस्पताल पहुंची। और इलाज कराई। तीनों के साथ मारपीट का आरोप गांव के महेशवरी राय, श्यामदेव राय, इंद्र देव राय, भुनेशवर पंडित और राजू पंडित शामिल है। जानकारी के अनुसार आवागमन के रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। पहले भी धनी मियां के साथ इन आरोपियों द्वारा मारपीट किया गया था। इसी क्रम में गुरुवार को धनी मियां सुबह राशन लेकर लौट रहे थे कि इन आरोपियों ने धनी मियां पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसे धनी मियां के पांव में गंभीर चोट लगने की बात कही जा रही है। धनी मियां को बचाने आई शेरुन बीबी और वसीरन बीबी के साथ इन दंबगो ने जमकर मारपीट किया। जिसे दोनों महिलाएं भी गंभीर रुप से जख्मी हो गई।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons